अपडेटेड 14 June 2025 at 10:57 IST
किचन में बढ़ रहा कॉकरोच का झुंड? अपनाएं ये कटोरी वाला उपाय तो मिनटों में हो जाएगा सफाया!
गर्मियों में घरों में रेंगते कॉकरोच ने हर किसी की नाक में दम कर दिया है। ऐसे में अगर आप इन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये आसान घरेलू उपाय अपनाएं।
तिलचट्टे के नाम से मशहूर कॉकरोच से हर कोई परेशान रहता है। किचन में छिपे हुए कॉकरोच के झुंड को निकालना आसान काम नहीं है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने लिए इन घरेलू उपायों को अपनाएं।
गर्मियों में कॉकरोच का आतंक बढ़ने लगता है। ये खाने के आसपास ज्यादा रेंगते हैं। कॉकरोच गंदगी के साथ संक्रमण भी फैलाते हैं। इन्हें घरों से दूर रखने के लिए केले का छिलका कारगार साबित हो सकता है।
Advertisement
केले के छिलकों को टुकड़ों में काट लें। कटोरी में एक-दो चम्मच चीनी, 1-2 चम्मच डिटर्जेंट और लगभग आधा कप पानी डालकर मिला लें। इस घोल को कॉकरोच वाली जगह पर रख दें। इन तिलचट्टों तुरंत छुटकारा मिल जाएगा।
केले और चीनी की मीठी स्मेल कॉकरोच को घोल की ओर अट्रैक्ट करती है। फिर जब कॉकरोच इस घोल को पीते हैं तो डिटर्जेंट उनके शरीर में चिपक जाता है जिससे वो सांस नहीं ले पाते। इसके बाद तिलचट्टे मर जाते हैं।
Image: AIAdvertisement
कॉकरोच घर में न घुसे इसके लिए आपको अपने घरों को साफ-सुथरा रखना भी बेहद जरूरी है। खाने-पीने की चीजों को कवर करके रखें। नमी वाले इलाकों को जितना हो सके सूखा रखने की कोशिश करें।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 10:57 IST