अपडेटेड 25 July 2025 at 19:45 IST

Lizards: छिपकलियों की घर में एंट्री करनी है बैन तो सिर्फ 5 रुपये में हो जाएगा आपका काम, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा- VIDEO

Remedies Get Rid of Lizards: घर में छिपकली जब देखो बिन बुलाए मेहमान की तरह आ धमकती है। ये एक आम समस्या है, कई लोग को छिपकली से इतना डरते हैं कि देखते ही उछल पड़ते हैं। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक आसान और सस्ता तरीका है जिससे आप छिपकलियों को घर से भगा सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/8

कपूर की गोलियों को पीसकर पाउडर बना लें, फिर एक स्प्रे बोतल में कपूर का पाउडर और पानी मिलाएं।

Image: Pixabay
2/8

अब इसमें 2 ढक्कन डेटॉल के भी डाल दें। फिर इस मिश्रण को घर की उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकली सबसे ज्यादा नजर आती है।
 

Image: @harvish_official / dettol.co.in
Advertisement
3/8

कपूर की तेज गंध छिपकलियों को बिलकुल पसंद नहीं आती और डेटॉल की एंटीसेप्टिक और तेज गंध भी छिपकलियों को दूर भगाने में मदद करती है। 
 

Image: freepik
4/8

आप इस मिश्रण को घर के कोनों, दरवाजों और खिड़कियों के पास छिड़क सकते हैं। इससे छिपकलियां ऐसे भागेंगे कि फिर कभी नहीं आएगी।
 

Image: @sports.jx.china
Advertisement
5/8

टिप्स: घर की साफ-सफाई पर ध्यान दें, क्योंकि छिपकली उन जगहों पर रहना पसंद करती हैं जहां कीड़े-मकोड़े होते हैं।
 

Image: freepik
6/8
दीवारों, खिड़कियों, और दरवाजों में मौजूद दरारों और छेदों को भर दें। रात में जरूरत न होने पर बाहरी लाइटें बंद रखें, क्योंकि लाइटें कीड़ों को आकर्षित करती हैं। कीड़े देखकर छिपकली भी आ जाती है।  Image: Freepik
Advertisement
7/8

इस आसान और सस्ते तरीके से आप छिपकलियों को घर से भगा सकते हैं और अपने घर को साफ और सुरक्षित रख सकते हैं।
 

Image: freepik
8/8

इस वीडियो में बताया है कि कैसे कपूर और डेटॉल का इस्तेमाल करके छिपकलियों को घर से भगाया जा सकता है। बस 2 कपूर की गोलियां और 2 ढक्कन डेटॉल की जरूरत होगी।
 

Image: @magardnet / @harvish_official

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 19:22 IST