अपडेटेड 25 July 2025 at 23:43 IST
Teej Makeup: हरियाली तीज के मौके काम आएंगी ये मेकअप टिप्स, नहीं पड़ेगी पार्लर में पैसे खर्चने की जरूरत
हरियाली तीज महिलाओं के लिए बेहद खास त्यौहार होता है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे, लेकिन हर बार पार्लर जाकर तैयार होना संभव नहीं हो पाता है। इससे खर्चा भी बढ़ता है और समय भी काफी लग जाता है। अगर आप भी इस बार हरियाली तीज पर घर पर ही तैयार होना चाहती हैं, तो यहां दिए गए आसान मेकअप टिप्स को जरूर अपनाएं। इससे आपका लुक खूबसूरत भी लगेगा और जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा।
स्किन को करें प्रेप
सबसे पहले चेहरा अच्छे से फेसवॉश से धो लें। फिर बर्फ के टुकड़े से चेहरे को 2-3 मिनट तक मसाज करें, इससे मेकअप लंबे समय तक टिकेगा।
Image: Freepikकरें सीटीम
क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर से स्किन को प्रेप करना बिलकुल न भूलें। इसके बाद स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
Image: PexelsAdvertisement
बेस मेकअप के लिए
अब कंसीलर और फाउंडेशन से चेहरे के दाग-धब्बों को छुपा लें और त्वचा पर मेकअप को सेट होने दें।
Image: pinterestमेकअप करें सेट
फाउंडेशन को पाउडर की मदद से सेट कर लें ताकि चेहरे पर लगए लिक्विड प्रोडक्ट्स लॉक हो जाये।
Image: UnsplashAdvertisement
करें आई मेकअप
आई मेकअप को सटल ही रखें। इससे आपके लिप्स बेहद खूबसूरती के साथ में हाइलाइट होकर नजर आएंगे और मेकअप बैलेंस्ड रहेगा।
Image: Unsplashहाइलाइटर और ब्लश लगाएं
गालों पर ब्लश और हाइलाइटर लगाना बिल्कुल भी न भूलें। यह चेहरे को डेप्थ देने और फेस के फीचर्स को उभारने में मदद करेगा।
Image: UnsplashAdvertisement
लिप कलर चुनें
तीज के मौके पर आप लिप्स के लिए बोल्ड यानी डार्क कलर चुन सकती हैं। इसमें हॉट पिंक, मैरून और डार्क ब्राउन जैसे कलर शामिल हैं।
Image: Pexelsइन बातों का रखें ध्यान
- बिंदी, झुमके और चूड़ियां इस दिन का सबसे कीमती और जरूरी शृंगार होता है।
- बालों के लिए जूड़ा बनाया जा सकता है।
- जुड़े को आकर्षक बनाने के लिए बालों में ताजे गजरे का इस्तेमाल करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 23:43 IST