अपडेटेड 3 August 2025 at 22:21 IST

Dry Skin: चेहरा रूखा और खिंचा-खिंचा सा लगता है? तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, स्किन हो जाएगी फिर से मुलायम

Anti Aging: रूखी और सूखी स्किन को मुलायम बनाने के लिए घरेलू उपाय जानिए। ऑलिव ऑयल, शहद, कॉफी स्क्रब और दूध जैसे नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके स्किन को निखारें।

Follow :  
×

Share


1/9

त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन तेलों में फायदेमंद फैट्स होते हैं जो त्वचा को नमी देते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं। 
 

Image: Freepik
2/9

कॉफी स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को निखारता है। कॉफी पाउडर में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं, फेस पर मलें और फिर धो लें।
 

Image: Freepik
Advertisement
3/9

ओटमील और शहद का पेस्ट त्वचा को निखारने और उसे मुलायम बनाने में मदद करता है। ओटमील में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें। फिर धो लें और त्वचा को सुखाएं।
 

Image: Pexels
4/9

दूध त्वचा को निखारने और उसे मुलायम बनाने में मदद करता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड नेचुरल एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है। दूध में रूई भिगोकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।
 

Image: Unsplash
Advertisement
5/9

त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए जरूरत से ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं।
 

Image: Freepik
6/9

टोनर लगाने के बाद उसके पूरी तरह सूखने से पहले ही मॉइश्चराइजर लगा लें।
 

Image: Freepik
Advertisement
7/9

फेस वॉश करने के बाद तौलिए से चेहरे को रगड़कर साफ न करें।
 

Image: Pexels
8/9

चेहरे को जरूरत से ज्यादा स्क्रब न करें, हफ्ते में एक बार स्क्रब करना काफी होता है।
 

Image: Freepik
Advertisement
9/9

इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप त्वचा को मुलायम और निखारदार बना सकते हैं। बस नियमित रूप से इन उपायों का पालन करें और त्वचा की देखभाल करें।
 

Image: Freepik

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 21:06 IST