अपडेटेड 12 June 2025 at 09:45 IST
Deemak: महंगे फर्नीचर पर लग गई है दीमक? घर पर बना ये तेल जड़ से खत्म करेगा समस्या
Deemak Ki Dawa: कौन सा तेल दीमक को मारता है? दीमक का परमानेंट इलाज क्या है? दीमक को जड़ से कैसे खत्म करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
अक्सर महंगे महंगे फर्नीचर पर दीमक लग जाती है जिसके कारण वे खोखले हो जाते हैं और व्यक्ति का नुकसान हो जाता है। इसे दूर करने में घर पर बना एक तेल आपके बेहद काम आ सकता है।
Image: freepikइस तेल को बनाने के लिए आपके पास मिट्टी का तेल, पानी और स्प्रे बोतल का होना बेहद जरूरी है। अब आप स्प्रे बोतल में 80% मिट्टी का तेल और 20% पानी को डालें और इन दोनों को ढक्कन लगाकर अच्छे से मिलाएं।
Image: freepikAdvertisement
अब आप सबसे पहले झाड़ू की मदद से दीमक को साफ करें। साथ में जो फर्नीचर खोखला हो गया है उसका बुरादा भी निकालें।
Image: freepikअब आप स्प्रे बोतल की मदद से मिश्रण को अच्छी तरह से लगाएं। कोने कोने में स्प्रे करें। उसके बाद कमरे को तकरीबन आधे से एक घंटे के लिए बंद कर दें।
Image: freepikAdvertisement
जब तक यह गंध कमरे में रहेगी तब तक धीरे-धीरे दीमक खत्म हो जाएंगे। आखिर में आप प्रभावित स्थान पर बोरिक एसिड लगाएं।
Image: freepikऐसे में आप एक स्प्रे बोतल में बोरिक एसिड लें और उसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब आप फर्नीचर पर लगाएं।
Image: freepikAdvertisement
इस उपाय को करने से दीमक जड़ से खत्म हो जाएंगी और आपका महंगा महंगा फर्नीचर सुरक्षित रहेगा।
Image: freepikPublished By : Garima Garg
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 09:45 IST