अपडेटेड 17 July 2025 at 23:52 IST

Dating App: सिंगल हैं, ढूंढ रहे हैं प्‍यार? ये 10 डेटिंग ऐप्‍स कर सकते हैं पार्टनर ढूंढने में आपकी मदद; यहां सबसे ज्‍यादा एक्‍टिव हैं भारतीय

जिंदगी में हर शख्स को एक पार्टनर की तलाश होती है। किसी की ये तलाश पूरी हो जाती है, किसी की अधूरी रह जाती है। कई ऐसे ऑनलाइन ऐप्स होते हैं, जो आपको आपका डेटिंग पार्टन ढूंढ़ने में मदद करती है। आइए जानते हैं, भारत में कौन-कौन से डेटिंग ऐप्स हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

भारत में कई ऐसे डेटिंग ऐप्स हैं, जहां लोग ऑनलाइन अपना पार्टनर चुन सकते हैं। आज के जमाने में ऑनलाइन पार्टनर चुनना ट्रेंड में है।

Image: Pexels
2/5

भारत में अगर डेटिंग ऐप की बात करें तो टिंडर और बंबल काफी चर्चा में है। इन दो ऐप के बारे में अक्सर आपको सुनने को मिलता है।

Image: Adobe stock omage
Advertisement
3/5

हालांकि, टिंडर और बंबल के अलावा भी कई ऐप्स हैं, जो भारत में काफी ट्रेंडिंग हैं। इन ऐप की ये खासियत है कि ये आपको प्राइवेसी भी देते हैं।

Image: Reuters
4/5

हिंज भी एक डेटिंग ऐप है, जहां नए-नए लोग एक-दूसरे से मिलते हैं। इसके अलावा Happn, Aisle, ado, Okcupid, True Madly, Woo और Quack Quack भी डेटिंग ऐप है।

Image: X
Advertisement
5/5

इन APPs पर लोगों को अपना-अपना डेट ढूंढ़ने का मौका मिलता है। खास बात ये है कि इन सभी ऐप पर आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाता है।

Image: Freepik

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 23:52 IST