अपडेटेड 7 September 2025 at 13:03 IST
Corporate Life: इस देश में हफ्ते में तीन दिन मिलेगा Week Off और चार दिन ही करना होगा काम; जानें कहां चलता है ये सिस्टम
आज के समय में नौकरी का स्ट्रेस इतना होता है कि इंसान, जिंदगी जीना भूल चुका है। कंपनियों में काम का इतना प्रेसर होता है कि अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। वर्क लाइफ को बैलेंस करना बहुत जरूरी होता है।
आपके लिए अपने आप को वक्त देना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आप केवल काम में ही डूबे रहेंगे और खुद को वक्त नहीं देंगे, तो इसका सीधा असर आपके मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर पड़ेगा।
Image: Canva8 से 9 घंटे की शिफ्ट के साथ ही कंपनी आपसे इतना काम लेती है कि ऑफिस से निकलने के बाद कुछ करने का मन नहीं करता है।
Image: CanvaAdvertisement
ऐसे में कंपनी की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि अपने कर्मचारी के मेंटल हेल्थ का ध्यान कैसे रखे। काम के स्ट्रेस के बीच अगर छुट्टी मिल जाती है तो फ्रेश महसूस होता है।
Image: Canvaज्यादातर ऑफिस में हफ्तें में 5-6 दिन काम लिया जाता है, जबकि एक या दो दिनों की छुट्टी मिलती है। हालांकि, दो दिन की छुट्टी वाला सिस्टम सभी दफ्तरों का नहीं होता है।
Image: CanvaAdvertisement
साउथ कोरिया में एक नया सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिसमें दो की जगह हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी मिलती है। यानि के एक हफ्ते में केवल 4 दिन ही ऑफिस आना होता है।
Image: Canvaमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ कोरिया के सेवरेंस हॉस्पिटल में स्टाफ से हफ्ते में चार दिन ही काम करवाया जाता है। हालांकि, इसके लिए पैसे भी कटवाने पड़ते हैं।
Image: CanvaAdvertisement
सेवरेंस ने मेडिकल स्टाफ के काम की क्वालिटी को बढ़ाने और उन्हें स्ट्रेस से राहत देने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि, फिलहाल यह ट्रायल मोड में है।
Image: CanvaPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 13:03 IST