अपडेटेड 21 May 2025 at 21:46 IST
Covid-19: किन लोगों को है JN.1 वैरिएंट से ज्यादा खतरा? अभी से कर लें ये बचाव
Coronavirus news 2025 in hindi: भारत के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फिर से कोरोना का प्रकोप दिखाई पड़ रहा है। बता दें कि मुंबई के अलावा तमिलनाडु, केरल आदि जगहों पर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि किन लोगों को इस वैरिएंट से ज्यादा खतरा है। जानते हैं इसके बारे में...
बता दें कि ओमिक्रॉन (Omicron) परिवार का JN.1 वैरिएंट भी बाकी कोविड वैरिएंट्स की तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
Image: PixabayWHO के मुताबिक, JN.1 वैरिएंट का रिप्रोडक्शन रेट (R0) अधिक होने की आशंका है। अगर ये किसी एक व्यक्ति को हुआ तो ये कई लोगों को एक साथ संक्रमित कर सकता है।
Image: PTiAdvertisement
इस वैरिएंट से कुछ लोगों को ज्यादा खतरा हो सकता है। ऐसे में इन लोगों को समय रहते सतर्क रहने की जरूरत है।
Image: ANIजिन लोगों की उम्र 60 साल से ऊपर है वे लोग बेहद ही सतर्क होकर रहें। उन्हें JN.1 वैरिएंट अपनी चपेट में ले सकता है।
Image: ShutterstockAdvertisement
जो लोग डायबिटीज की समस्या से ग्रस्त हैं, जिन्हें थायरॉइड और हार्ट से संबंधित समस्या हैं वे लोग भी इस JN.1 वैरिएंट से बेहद सतर्क होकर रहें।
Image: ANI (File)गर्भवती महिलाओं को और बच्चों को दोनों को JN.1 वैरिएंट से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है।
Image: FreepikAdvertisement
इससे अलग जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है वे लोग भी JN.1 वैरिएंट से बचकर रहें वरना वे इस वैरिएंट की चपेट में आ सकते हैं।
Image: Shutterstockइस वैरिएंट से बचने के लिए आप जब भी भीड़ वाली जगह पर निकलें तो मास्क लगाकर निकलें। इससे अलग सोशल डिस्टेंस का ध्यान दें।
Image: UnsplashAdvertisement
साथ ही जब भी आप घर के अंदर आएं तो साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को जरूर धोएं।
Image: Shutterstockयदि आप घर में किसी भी चीज को हाथ लगा रहे हैं तो सैनिटाइजर का प्रयोग करें। यदि कोई चीज बाहर से आ रही है तब भी सैनिटाइजर का उफयोग करें।
Image: PexelsAdvertisement
यदि आपको कोरोना का कोई भी लक्षण महसूस हो तो ऐसे में बिना परिवार के संपर्क में आए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Image: ShutterstockDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 21:43 IST