अपडेटेड 6 August 2025 at 23:23 IST

Dhaniya Chutney: इन 2 तरीकों से झटपट बनाई जा सकती है अलग-अलग टेस्ट वाली धनिया की चटनी, चखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, जानें रेसिपी

चटपटे खाने की बात हो और उसमें चटनी का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। खासकर धनिया की हरी चटनी तो हर घर में बनती ही है। यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि खाने को पचाने में भी मदद करती है। आज हम आपको बताएंगे धनिया चटनी के दो ऐसे आसान और अलग-अलग स्वाद वाले तरीके, जिन्हें झटपट बनाया जा सकता है।

Follow :  
×

Share


1/7

रेसिपी 1: तीखी-खट्टी धनिया चटनी

सामग्री:

  • ताजा हरा धनिया
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • स्वाद अनुसार नमक
  • आधा चम्मच काला नमक
  • 1 इंच टुकड़ाअदरक
  • जरूरत अनुसार पानी
Image: Pexels
2/7

कैसे बनाएं?

  • सारी चीजों को मिक्सी में डालें।
  • थोड़ा पानी डालकर बारीक पीस लें।
  • अगर जरूरत हो तो थोड़ा और नींबू रस मिलाएं।
Image: freepik ai
Advertisement
3/7

यह चटनी समोसे से लेकर सिंपल घर के दाल-चावल या रोटी के साथ में खाई जा सकती है।

Image: Freepik
4/7

रेसिपी 2: धनिया-पुदीना की ठंडी चटनी

सामग्री:

  • हरा धनिया
  • पुदीना पत्तियां
  • दही
  • हरी मिर्च
  • 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • स्वाद अनुसार नमक
  • 1 चम्मच नींबू का रस
Image: Freepik
Advertisement
5/7

कैसे बनाएं?

  • पहले धनिया, पुदीना और मिर्च को पीस लें।
  • फिर इसमें दही, जीरा पाउडर और नमक मिलाएं।
  • एक बार फिर हल्का सा मिक्स करें।
Image: freepik ai
6/7

यह चटनी मलाईदार होती है तो ज्यादातर सैंडविच या रायते की तरह खानी पसंद की जाती है।

Image: Freepik
Advertisement
7/7

अन्य जरूरी टिप्स

  • चटनी को एयरटाइट डिब्बे में फ्रिज में रखें, 3-4 दिन तक ताजी रहेगी।
  • स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा लहसुन भी डाला जा सकता है।
  • नींबू की जगह इमली का पल्प डालकर खटास में बदलाव ला सकते हैं।
Image: freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 23:23 IST