अपडेटेड 2 June 2025 at 20:14 IST
किचन में कॉकरोच ने कर रखा है परेशान? घर में बिना खर्च बनाएं ये स्प्रे; पूरा खानदान हो जाएगा गायब
Cockroach: कॉकरोच से हर कोई परेशान है, किचन हो या अलमारी, बाथरूम हो या घर का कोई कोना, हर जगह ये बिन बुलाए मेहमान अपना डेरा जमा लेते हैं। ये न केवल गंदगी करते हैं बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। पढ़िए कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय।
आपने किचिन में देखा होगा कि खाने पीने की चाजों को यदि खुला छोड़ दो उसमें कॉकरेच आने लगते हैं और पूरा खाना बर्बाद कर देते हैं।
Image: AIकॉकरोच ज्यादातर नमी वाली जगहों और बारिश के मौसम में निकलते हैं जो खाने पीने की चीजों को संक्रमित करते हैं और हमें बीमार कर देते हैं।
Image: AIAdvertisement
कॉकरोच खाने पीने के सामान तक ही नहीं बल्कि घर में दूसरी चीजों जैसे कपड़े, किताबों की अलमारी में भी आ जाते हैं। इन्हें भगाने के लिए जिन कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है वो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।
कॉकरोच भगाने का घरेलू स्प्रे: हल्दी पाउडर, नीम का तेल, कलौंजी, लौंग को पीसकर गर्मपानी में खोला लें और फिर उसे छानकर बोलत में भर लें। अब स्प्रे करें तो कॉकरोच भाग जाएंगे।
Image: AIAdvertisement
कॉकरोच भगाने का दूसरा तरीका: बोरिक एसिड, बेकिंग पाउडर, दालचीनी का पाउडर, सरसों का तेल को गेंहूं के आटे में गूंथकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें और वहां रख दें जहां कॉकरोच हैं। कॉररोच भाग जाएंगे।
Image: AIPublished By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 20:14 IST