अपडेटेड 5 August 2025 at 15:43 IST

Hair Care Tips: बाल झड़ने से रोकने के लिए कई जगह कराया इलाज, कोई फायदा नहीं तो किचन में रखे इस मसाले से बन जाएगा काम

Hair Care Tips: गर्मियों में अक्सर बाल कमजोर और बेजान पड़ जाते हैं। बालों की समस्याएं काफी आम हो गई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समस्या का समाधान आपकी रसोई में ही छिपा है? जी हां, आपके किचन में मौजूद लौंग के पानी को बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे कब और कैसे यूज करना होता है

Follow :  
×

Share


1/5

लौंग का बालों की देखभाल में क्या है फायदे?

इसमें  एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण स्कैल्प मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। इसके साथ बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं।

Image: Freepik
2/5

लौंग के पानी को कैसे बनाएं?

  • 2 कप पानी में 2 चम्मच भरके लौंग डालें।
  • इस मिक्स को 5-10 मिनट तक उबालें।
  • गैस बंद करके ठंडा होने दें।
  • फिर पानी को छानकर, स्प्रे बोतल में भर लें।
Image: Canva
Advertisement
3/5

इसे कैसे इस्तेमाल करें?

  • बालों को पहले साफ कर लें।
  • फिर लौंग के पानी को स्कैल्प और बालों की लेंथ पर स्प्रे करें।
Image: Freepik
4/5
  • बालों को हल्के हाथों से मसाज करें। 
  • 10-15 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।

 

Image: Canva
Advertisement
5/5

इसे यूज करने से पहले ध्यान देने वाली बातें

  • लौंग के पानी को बालों में लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • खुजली या फिर जलन महसूस होने पर, इसे न लगाएं।
  • हफ्ते में 1-2 बार ही इसे इस्तेमाल 
Image: Freepik

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 15:43 IST