अपडेटेड 1 June 2025 at 18:18 IST

घर में इस पानी का लगाएं पोंछा, दुम दबाकर भागेंगे कॉकरोच और छिपकली

How to remove lizards from home permanently? कॉकरोच और छिपकली को घर से कैसे निकालें? छिपकली को घर से हमेशा के लिए कैसे हटाएं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/7

How to get rid of lizards without killing them: यदि आपको अपने घर के फर्श पर छिपकली, कॉकरोच, चीटियां या कीड़े मकोड़े घूमते नजर आ रहे हैं तो…

Image: freepik
2/7

ऐसे में आप पोंछा लगाते वक्त पानी में कुछ चीजों को मिला सकते हैं और बने पानी से घर के कोने-कोने में पोंछा लगा सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में...

Image: X
Advertisement
3/7

बता दें काली मिर्च का पाउडर, नीम का तेल और कपूर, ये तीनों ही इंसेक्ट्स को भगाने में बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप पोंछे के पानी में बारीक पिसा हुआ कपूर मिलाएं। 

Image: freepik
4/7

साथ में पिसी हुई काली मिर्च और नीम का तेल मिलाएं। अब बने मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और उस पानी का पोंछा लगाएं। ऐसा करने से छिपकलियां और बाकी इंसेक्ट्स जमीन पर नहीं दिखेंगे। 

Image: ANF
Advertisement
5/7

इसके अलावा यदि दीवारों पर छिपकली और इंसेक्ट्स नजर आ रहे हैं तो ऐसे में आप एक गिलास पानी में नीम का तेल, कपूर का पाउडर और काली मिर्च को मिक्स कर लें और... 

Image: freepik
6/7

इन तीनों के तैयार मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब आप मिश्रण से दीवारों पर छिड़काव करें। ऐसा करने से छिपकली, कॉकरोच, चीटियां आदि इंसेक्ट्स भाग जाएंगे। 

Image: freepik
Advertisement
7/7

बता दें कि छिपकलियों से राहत दिलाने में कॉफी और तंबाकू की गोलियां सहायक हैं। ऐसे में आप पानी या घी में दोनों के पाउडर को डालें और गोलियां बनाएं। अब इन्हें घर के हर कोने में रखें। 

Image: Freepik

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 18:16 IST