अपडेटेड 27 October 2025 at 16:22 IST

Chhath Puja 2025 Saree Designs: छठ पूजा पर पहनें बनारसी से लेकर बांधनी डिजाइन वाली ये रंग-बिरंगी साड़ियां, देखें डिजाइन

देशभर में खुशी के साथ में छठ पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में सभी महिलाएं तैयार होकर रहना बेहद पसंद करती हैं और साड़ी पहनती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ियों के कुछ बेहतरीन डिजाइन, जिन्हें आप छठ पूजा के मौके पर पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

रंग-बिरंगी बांधनी डिजाइन की साड़ियां छठ के मौके पर पूजा के दौरान पहनी जा सकती हैं। इसमें आपको कॉटन से लेकर सिल्क फैब्रिक में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। 

Image: Meta ai
2/5

बनारसी सिल्क डिजाइन देखने में बेहद फैंसी लुक देने का काम करता है। इसमें आप रेड के साथ कॉम्बिनेशन में पीला या हरा रंग की डिजाइन वाली साड़ी खरीद सकती हैं।

Image: Meta AI
Advertisement
3/5

बनारसी के अलावा आपको सिल्क में अन्य कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप प्लेन बॉर्डर वर्क या गोल्डन थ्रेड वर्क से बने डिजाइन वाली साड़ी को पहन सकती हैं। 

Image: Meta AI
4/5

सिम्पल या प्लेन डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो नेट की लेस या साड़ी के बॉर्डर में लेस अलग से भी लगवा सकती हैं।

Image: Meta AI
Advertisement
5/5

हर रंग हर सुहागन के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में आप सिल्क या कॉटन में कई तरह के डिजाइन की साड़ियां पहन सकते हैं। बालों में फूल या गजरा लगाना बिल्कुल भी न भूलें। 

Image: Meta AI

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 16:22 IST