अपडेटेड 27 September 2025 at 23:22 IST

Cheapest Markets In Delhi: दिल्ली के इन 5 बाजारों से करें त्योहारों के लिए शॉपिंग, कम दामों में मिलेंगी बेहतरीन चीजें

त्योहारों का सीजन आते ही शॉपिंग की लिस्ट लंबी हो जाती है। कपड़े, सजावट का सामान, गिफ्ट्स और घर के लिए ढेरों चीजें चाहिए होती हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े और आपको सब कुछ सस्ते दामों में मिल जाए, तो दिल्ली के कुछ बाजार आपके लिए परफेक्ट जगह हैं। यहां आपको हर तरह का सामान बजट-फ्रेंडली दामों पर मिल जाएगा। आइए जानते हैं दिल्ली के उन 5 मशहूर और किफायती बाजारों के बारे में-

Follow :  
×

Share


1/7

सरोजिनी नगर मार्केट

  • कम दाम में स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े मिलेंगे।
  • यहां ब्रांडेड और फैशनेबल कपड़े बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाते हैं।
  • एक्सेसरीज, जूते और बैग भी यहां किफायती रेट पर उपलब्ध हैं।
Image: Shutterstock
2/7

चांदनी चौक मार्केट

  • दिल्ली का सबसे मशहूर और पुराना बाजार चांदनी चौक है।
  • खासतौर पर शादी और त्योहार की शॉपिंग के लिए यह मार्केट सबसे बेस्ट है।
Image: Freepik
Advertisement
3/7

कमला नगर मार्केट

  • यहां फैशनेबल कपड़े, जूते, बैग और एक्सेसरीज़ बहुत ही कम दाम में मिल जाते हैं।
  • त्योहारों के दौरान यहां सजावट का सामान भी आसानी से मिल जाता है।
Image: Freepik
4/7

लाजपत नगर मार्केट

  • अगर आप एथनिक वियर, त्योहारों के लिए ड्रेस या फिर सजावट का सामान खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट परफेक्ट है।
  • यहां सूट, साड़ियां और डेकोरेशन आइटम्स की बहुत बड़ी रेंज मिलती है।
Image: Freepik
Advertisement
5/7

जनपथ मार्केट

  • कनॉट प्लेस के पास स्थित इस मार्केट में आपको कपड़ों के साथ-साथ होम डेकोरेशन और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स भी मिलेंगे।
  • त्योहारों में घर सजाने के लिए यह बाजार बेस्ट है।
Image: Shutterstock
6/7

अगर आप त्योहारों की शॉपिंग स्मार्ट तरीके से करना चाहते हैं तो दिल्ली के ये बाजार आपके लिए परफेक्ट जगह हैं। 

Image: Pexels
Advertisement
7/7

यहां न सिर्फ आपको ढेर सारी वैरायटी मिलेगी बल्कि आपका बजट भी खराब नहीं होगा। तो इस बार त्योहारों की तैयारी इन सस्ते और बेहतरीन बाजारों से शॉपिंग कर सकते हैं।

Image: Pixabay

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 23:22 IST