अपडेटेड 28 May 2025 at 16:10 IST
Litchi for Diabetes: क्या लीची खाने से ब्लड शुगर बढ़ता है? जानें डायबिटीज रोगी एक दिन में कितनी लीची खाएं
How much litchi can a diabetic eat? शुगर रोगी लीची खा सकते हैं क्या? डायबिटिक कितनी लीची खा सकता है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
गर्मियों में कई मौसमी फल आ रहे हैं जिनमें से एक लीची भी है। लीची न केवल स्वाद में अच्छी है बल्कि इसके अंदर कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं।
Image: Freepikलेकिन लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या डायबिटीज के मरीज लीची का सेवन कर सकते हैं? यदि आप भी इसी बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि...
Image: FreepikAdvertisement
डायबिटीज के रोगी लीची का सेवन कर सकते हैं। हालांकि ये शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है। ऐसे में शुगर के रोगियों को इसकी मात्रा का खास ध्यान रखना जरूरी है।
Image: Freepikबता दें कि अगर कोई डायबिटीज रोगी एक दिन में एक बार से अधिक बार या ज्यादा बार लीची खा लेता है, तो इससे ब्लड शुगर स्पाइक होने के चांसेस बढ़ सकते हैं।
Image: FreepikAdvertisement
ऐसे में डायबिटीज रोगी एक दिन में अपनी डाइट में 3 से 4 मध्यम आकार की लीचियों को जोड़ सकता है। इससे उनके शरीर में ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ेगा।
Image: Unsplashध्यान दें कि लीची में जरूरी पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम, फाइबर आदि पाए जाते हैं वहीं इसमें 15 से 16 ग्राम नेचुरल शुगर भी होती है।
Image: FreepikAdvertisement
ऐसे में हम लोगों को सलाह देते हैं कि डायबिटीज रोगी अपनी डाइट में लीची को जोड़ने से पहले एक्सपर्ट से पहले सीमित मात्रा की जानकारी जरूर ले लें।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 16:10 IST