अपडेटेड 19 June 2025 at 11:02 IST

घर पर बॉडी पॉलिशिंग कैसे करें? चावल के आटे के साथ मिलाएं ये 3 चीजें

Body Polishing at home with rice flour: स्किन पॉलिशिंग कैसे करें? घर पर स्किन पॉलिश कैसे करें? बॉडी पॉलिशिंग कैसे की जाती है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/7

कुछ लोग ऐसे हैं जो बॉडी पॉलिशिंग के लिए बाजार में हजारों खर्च कर देते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह घर पर है आसानी से बॉडी पॉलिशिंग कर सकते हैं। 

Image: freepik
2/7

इसके लिए आपके पास चावल का आटा, कॉफी, शहद और एलोवेरा जेल का होना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप सबसे पहले कटोरी में कॉफी और चावल के आटे को मिक्स करें और उसे पीस लें।

Image: freepik
Advertisement
3/7

फिर एक पाउडर तैयार कर लें और आप उसका इस्तेमाल जब चाहें, तब कर सकते हैं और उसमें शहद और एलोवेरा जेल को मिलाएं।

Image: freepik
4/7

अब मिश्रण को ब्रश की सहायता से हाथ पैर और पूरी बॉडी पर लगाएं। उसके बाद आधे घंटे तक मिश्रण को सूखने दें। 

Image: freepik
Advertisement
5/7

जब मिश्रण सूख जाए तो साधारण पानी से धो लें। इसे लगाने से स्किन पर न केवल चमक आएगी बल्कि पार्लर जैसा ट्रीटमेंट भी नजर आएगा।

Image: freepik
6/7

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ऐसे में आप इन चार चीजों का इस्तेमाल त्वचा पर करने से पहले पेंच टेस्ट जरूर करें। ध्यान रहे कॉफी, स्किन का तापमान बढ़ा सकती है। 

Image: freepik
Advertisement
7/7

ऐसे में आप इसे ज्यादा रब ना करें। वरना स्किन पर रैशेज भी हो सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। इसे लगाने के बाद किसी बाहरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपनी स्किन पर न करें। 

Image: freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 11:02 IST