अपडेटेड 17 September 2025 at 10:57 IST
इस बीज को खाने से दूर होती है बीपी की समस्या और बालों के ग्रोथ के लिए है फायदेमंद, जानें किस तरह और कब खाना है?
Chia Seeds Health Benefits: आज के इस बिजी शैड्यूल में लोग अपने हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाते हैं। अब ऐसे में हम आपको इस लेख में एक ऐसे बीज को खाने के बारे में बताएंगे जो आपके शरीर के स्वास्थ्य के साथ बाल और चेहरे के लिए फायदेमंद है। इस फोटो गैलेरी को जरूर देखें।
चिया बीज क्या है?
चिया बीज छोटे-छोटे काले रंग के बीज होते हैं। यह बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं।
Image: Freepikहाई बीपी को कंट्रोल करता है चिया सिड्स
चिया बीज में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं। यह हृदय की धड़कनों को स्थिर रखने में भी सहायक हैं।
Image: FreepikAdvertisement
बालों की ग्रोथ में फायदेमंद है चिया सिड्स
चिया बीज प्रोटीन, आयरन और जिंक से भरपूर होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और बालों की ग्रोथ तेज करते हैं।
Image: Freepikवजन घटाने में मददगार है चिया सिड्स
चिया बीज में फाइबर अधिक होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है। यह वजन घटाने में असरदार होता है।
Image: FreepikAdvertisement
डायबिटीज में फायदेमंद है चिया सिड्स
चिया बीज ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करते हैं। यह इंसुलिन रेज़िस्टेंस को कम करने और ग्लाइसेमिक कंट्रोल में सहायक होते हैं।
Image: Freepikचिया बीज कैसे खाएं?
1 बड़ा चम्मच चिया बीज को रातभर पानी या दूध में भिगोकर रखें। अगली सुबह शेक, स्मूदी, दही या ओट्स में मिलाकर खाएं।
Image: FreepikAdvertisement
कब खाएं चिया बीज?
चिया बीज को सुबह खाली पेट खाना सबसे फायदेमंद माना जाता है। वर्कआउट के पहले या बाद में भी इसका सेवन किया जा सकता है।
Image: Freepikकितना सेवन करें?
रोजाना 1-2 चम्मच चिया बीज खाना पर्याप्त है। अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट फूलने या गैस की समस्या हो सकती है।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 10:57 IST