अपडेटेड 31 August 2025 at 15:51 IST
Anti Ageing Face Oil: चेहरे पर दिख रही हैं झुर्रियां और बार-बार आ रहे हैं मुंहासे? रात में लगाएं ये तेल, चेहरा हो जाएगा चमकदार
Anti Ageing Face Oil: आजकल प्रदूषण भरी जिंदगी में चेहरा तो मानो दिन पर दिन चमक खोता जा रहा है और चेहरे पर कील-मुंहासे आते रहते हैं। अब ऐसे में हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे तेल के बारे में बताएंगे। जिसे चेहरे पर लगाने से आपको कुछ हद तक फायदे देखने को मिल जाएंगे। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
झुर्रियां और मुंहासों से परेशान?
अगर चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी हैं और बार-बार मुंहासे निकल रहे हैं, तो आपके लिए काले तिल का तेल चमत्कारी साबित हो सकता है।
Image: Freepikकाले तिल का तेल है आयुर्वेदिक उपाय
काले तिल का तेल प्राचीन समय से ही त्वचा की देखभाल में इस्तेमाल होता आया है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और फैटी एसिड्स स्किन को पोषण देते हैं।
Image: FreepikAdvertisement
झुर्रियों को करता है कम ये तेल
काले तिल के तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में होता है, जो एजिंग के लक्षणों को कम करता है और स्किन को यंग बनाए रखता है।
Image: Freepikमुंहासों से मिलती है राहत
इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुंहासों की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं।
Image: FreepikAdvertisement
रात में लगाने से होता है दोगुना असर
अगर आप काले तिल का तेल रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाते हैं, तो स्किन को रिपेयर करता है और सुबह चेहरा फ्रेश नजर आता है।
Image: Freepikकैसे करें इस्तेमाल?
चेहरा धोकर सुखा लें। फिर 3-4 बूंद काले तिल के तेल की लेकर हल्के हाथों से ऊपर की दिशा में मसाज करें। तेल को रातभर लगा रहने दें।
Image: FreepikAdvertisement
काले तिल के तेल के फायदे
- डल स्किन को बनाए चमकदार
- स्किन टोन को करता है बेहतर
- नेचुरल मॉइस्चराइजर भी है ये तेल
- हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 15:51 IST