अपडेटेड 23 July 2025 at 14:10 IST
Sleeping Disorder: रात को बिस्तर पर जाने के बाद नहीं आती नींद? सोते वक्त तलवों में लगाएं तेल, दिखेंगे ये 6 चमत्कारिक फायदे
Foot Reflexology: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान और तनाव आम समस्या बन गई है। इससे राहत पाने के लोग कई उपाय करते हैं। कोई सिर पर चंपी करवाता है, तो कोई हेड मसाज। मगर क्या कभी पैरों के तलवों पर मालिश के चमत्कारी फायदों को महसूस किया है? तलबों के मालिश के क्या-क्या होते हैं फायदे आईए जानते हैं...
तलवा यह शरीर का सबसे निचला भाग होता है, जिनकी देखरेख करने में अक्सर ध्यान नहीं देते हैं। तलवों की मालिश न केवल पैरों की थकान और दर्द को दूर करती है, बल्कि पूरे शरीर पर सकारात्मक असर डालती है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि तलवों पर मौजूद बिंदु (pressure points) शरीर के विभिन्न अंगों से जुड़े होते हैं। जब इन बिंदुओं पर हल्का दबाव डाला जाता है, तो शरीर के कई तंत्र एक्टिव हो जाते हैं।
Image: PexelsAdvertisement
तलवों को रोजना तेल से मालिश करने पर बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। जानतें हैं पैरों के तलवों की मालिश के क्या-क्या हैं फायदें इस बारे में
Image: Shutterstockनियमित रूप से तलवों की मालिश करने से मानसिक तनाव कम होता है और फिर बिस्तर पर जाते ही अच्छी नींद आ जाती है। सोने से पहले सरसों के तेल तलवों का मसाज करें।
Image: freepikAdvertisement
तलवों पर मालिश से लंबे समय तक खड़े रहने या चलने के बाद तलवों की मालिश मांसपेशियों की जकड़न को कम करती है और आराम देती है।
Image: FreepikAdvertisement
तलवों पर मसाज से कुछ एक्यूप्रेशर बिंदु मेटाबॉलिज्म को सक्रिय करते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। कुछ विशेष जगहों पर मालिश से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज या अपच में राहत मिल सकती है।
Image: Freepixरेगुलर रिफ्लेक्सोलॉजी थैरेपी से शरीर में हार्मोन संतुलित रहते हैं, जिससे थायराइड, पीरियड्स की अनियमितता जैसी समस्याओं में फायदा हो सकता है।
Image: PexelsDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 14:07 IST