अपडेटेड 26 July 2025 at 13:08 IST

Bangle Designs: तीज के मौके पर ट्राई करें हरी चूड़ियों के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Unique Bangle Designs: यदि आप तीज के खास मौके पर हरी चूड़ियां पहनना चाहती है तो ऐसे में यहां दिए गए डिजाइंस आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/6

हरी लाल चूड़ियों का कॉम्बो न केवल आपके लुक पर चार चांद लगा सकता है बल्कि आपको यूनिक भी दिखा सकती है।

Image: Pixabay
2/6

पीली चूड़ियां न केवल शुभ होती है बल्कि ये सुहागिन की निशानी भी होती हैं ऐसे में आप भी पीली चूड़ियां पहनने के बारे में सोच रहे हैं तो ये डिजाइन आपके काम आ सकता है। 

Image: Pixabay
Advertisement
3/6

यदि आप गोल्डन कड़ों के बीच में चूड़ियां लगाते हैं तो इससे आपके हाथ न केवल यूनिक नजर आएंगे बल्कि मेहंदी को भी उभारेंगे। 

Image: Pixabay
4/6

यदि आप लाल चूड़ियां ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पिंक और गोल्डन चूड़ियों का पेयर बना सकते हैं। 

Image: Pixabay
Advertisement
5/6

तीज के खास मौके पर यदि आप हरी चूड़ियां पहनना चाहते हैं ये डिजाइंस आपके बेहद काम आ सकते हैं। 

Image: Pixabay
6/6

पीली साड़ी के साथ यदि आप हरी चूड़ियां ट्राई करना चाहते हैं तो ये सिंपल डिजाइन आपके लुक को आकर्षक बना सकता है। 

Image: Freepik

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 13:08 IST