अपडेटेड 25 June 2025 at 13:37 IST
आज लगभग 4 बजे तक है आषाढ़ अमावस्या, समय रहते कर लें तुलसी के पत्ते का ये उपाय, होगा धन ही धन
Ashadh Amavasya 2025: बता दें कि अमावस्या की तिथि पितरों को समर्पित होती है। ऐसे में इस दिन पितरों की शांति के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य और चंद्रमा जब एक साथ होते हैं तब वह तिथि अमावस्या तिथि कहलाती है। इस साल आषाढ़ महीने की अमावस्या 25 जून को है।
Image: freepikवहीं एक मान्यता यह भी है कि आषाढ़ महीने की अमावस्या तिथि पर यदि राहु और केतु की उपासना की जाए तो विशेष कल प्राप्त हो सकता है।
Image: PixabayAdvertisement
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि अमावस्या तिथि पर तुलसी के पौधे के सामने बैठकर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो आपको अच्छा फल मिल सकता है
Image: freepikजी हां, बता दें कि अमावस्या तिथि पर सुबह नहाकर आप सबसे पहले माता तुलसी पर लाल चुनरी जरुर चढ़ाएं। इससे घर में खुशियां और समृद्धि आती हैं।
Image: freepikAdvertisement
इससे अलग आप 108 गांठ वाला पीला धागा जरूर चढ़ाएं। साथ ही आप माता तुलसी के सामने अपनी इच्छा को बोलें। कहते हैं कि ऐसा करने से माता तुलसी आपकी इच्छा पूरा कर सकती हैं।
Image: freepikआप मां तुलसी के तने पर लाल कलावा बांधें और साथ ही अपनी इच्छा को बोलें, ऐसा करने न केवल तिजोरी भरी रहेगी बल्कि सभी इच्छाएं भी पूरी होंगी।
Image: ShutterstockAdvertisement
अमावस्या के दिन आप मां तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही मां तुलसी के मंत्र, स्रोत और आरती पढ़ें तो इससे आर्शीवाद प्राप्त होगा।
Image: freepikआप अमावस्या के दिन तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध अर्पित करें। साथ ही माता तुलसी के समक्ष अपनी इच्छा को बोलें। ऐसा करने से भी माता तुलसी जल्दी आपकी इच्छा को पूरा करती हैं।
Image: PixabayDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 13:37 IST