अपडेटेड 27 May 2025 at 21:02 IST
Alsi ke Beej: क्या गर्मी के मौसम में अलसी खा सकते हैं? जानें इनकी तासीर गर्म होती है या ठंडी
Can flaxseed be eaten in summer? अलसी के बीज कब नहीं खाने चाहिए? अलसी की तासीर गर्म या ठंडी होती है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
अलसी के अंदर फाइबर, थायमिन, मैग्नीशियम, आयरन, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 फैटी एसिड और सेलेनियम शामिल हैं। ऐसे में इनके कई फायदे हैं।
Image: Freepikबता दें कि अलसी के बीज स्किन और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से लेकर महिलाओं की कई प्रॉब्लम्स को दूर करने में बेहद उपयोगी है।
Image: freepikAdvertisement
लेकिन गर्मियों में अलसी के बीजों का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। बता दें कि अलसी की तासीर बेहद ही गर्म होती है। ऐसे में यदि गर्मी में इनका सेवन किया जाए तो कई नुकसान हो सकते हैं।
Image: Freepikआयुर्वेद के मुताबिक, जब आप ज्यादा मात्रा में अलसी के बीज खाते हैं, तो इससे ब्लोटिंग, गैस आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में गर्मी में सीमित मात्रा में अलसी का सेवन करें।
Image: FreepikAdvertisement
बता दें कि गर्मियों में पहले से ही शरीर का तापमान बेहद गर्म होता है। ऐसे में बहुत ज्यादा गर्म प्रकृति वाली चीजों को खाने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
Image: Freepikबता दें कि इससे स्किन में इरिटेशन, इंफ्लेमेशन आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे अलग एलर्जी जैसे रेशैज, खुजली आदि समस्याएं भी हो सकती हैं।
Image: PexelsAdvertisement
जैसा कि हमने पहले भी बताया अलसी के बीजों की तासीर गर्म होती है। ऐसे में अगर आप गर्मी में इनका सेवन करें तो पाचन तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Image: Freepikयदि गर्मी के बीजों में इनका सेवन करने से ब्लोटिंग और पेट से जुड़ी कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इससे अलग अलसी के बीजों के साथ सही मात्रा में पानी का सेवन न करने से समस्या और बढ़ सकती है।
Image: FreepikAdvertisement
बता दें कि अलसी में लिग्नेन पाए जाते हैं जो एक कंपाउंड के रूप में होता है। ऐसे में इसकी मात्रा शरीर में ज्यादा हो जाए तो हार्मोनल इंबैलेंस हो सकता है।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 21:02 IST