अपडेटेड 29 April 2025 at 22:11 IST

Akshaya Tritiya 2025: धन-धान्य से भरी रहे तिजोरी...! अक्षय तृतीया पर अपनों को भेजें ये संदेश

Akshaya Tritiya 2025 Wishes, Messages: अक्षय तृतीया पर आप अपनों को कुछ प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। जानते हैं इन संदेशों के बारे में...

Follow :  
×

Share


1/7

आपके घर पर हर सुबह मां लक्ष्मी का आगमन हो,
परेशानियां न आएं कभी जीवन में, दुखों का गमन हो
आज दिल से यही है दुआ, आपको मिलें खुशियां सदा
अक्षय तृतीया संदेश

Image: Freepik
2/7

लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन हो।
बनी रहे आप पर माता की कृपा सदा और दुखों का हरण हो
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !

Image: Shutterstock
Advertisement
3/7

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा हो,
आपके घर आए समृद्धि और खुशियों का घड़ा भरा रहे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

Image: Freepik
4/7

सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कामना के साथ यह पर्व जीवन को सुखमय बनाए,
अन्न-धन से भरे रहें भंडार और चिंताओं का न कभी सामना हो
अक्षय तृतीया की बधाइयां !

Image: Freepik
Advertisement
5/7

इस अक्षय तृतीया आपके जीवन में एक सफल यात्रा की शुरुआत हो
आपके सपने पूरे हों और जीवन में धन का भंडार हो,
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !

Image: X
6/7

यह अक्षय तृतीया आपके सभी कार्यों में सफलता लेकर आए,
आपके कार्यों में सिद्धि मिले और दुखों का नाश हो,
अक्षय तृतीया 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Image: Freepik
Advertisement
7/7

हर एक काम आपका पूरा हो, सपना न कोई भी अधूरा हो
आपकी खुशियों पर नजर न लगे किसी की
जीवन में हमेशा मिले सफलता आपको
अक्षय तृतीया 2025 की बधाई!

Image: X

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 22:11 IST