अपडेटेड 14 July 2025 at 17:24 IST
Adrak ki Chai: चाय में पहले अदरक डालें या दूध? 90 फीसदी लोगों को नहीं पता सही तरीका
Tea लवर के लिए उनके दिन की शुरुआत ही दूध वाली कड़क चाय से होती है। अगर चाय ना मिले तो उनका दिन बिल्कुल अधूरा रहता है। ऐसे टी लवर को अगर कड़क अदरक वाली चाय मिल जाए, तो उनका दिन बन जाए। लेकिन क्या आपको पता है कि अदरक की चाय बनाने का सही तरीका क्या है?
एक कप अदरक की चाय टी लवर्स के लिए वरदान की तरह है। आइए आपको बताते हैं कि अदरक की चाय बनाने का सही तरीका क्या है।
Image: Canvaअदरक की चाय बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी उबलने के लिए डाल दें।
Image: CanvaAdvertisement
जब पानी गर्म हो जाए और उबलने लगे तो इसमें अदरक कूटकर डाल दें और थोड़ी देर अच्छे से उबलने दें।
Image: Canvaजैसे ही आपको लगे कि अदरक अपना रंग छोड़ रहा है और खुशबू आ रही है, तो उसमें चायपत्ती डालें।
Image: CanvaAdvertisement
जब चायपत्ती और अदरक का पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसमें दूध मिला लें और चीनी डाल दें।
Image: Canvaअब गैस को हल्का सा धीमा करके चाय को अच्छे से उबलने दें। चाय को तबतक उबालें, जब तक कि चायपत्ती का रंग दूध में अच्छे से घुल ना जाए।
Image: CanvaAdvertisement
जब आपको लगे कि चाय पूरी तरह से तैयार हो चुका है, तो गैस को बंद कर दें और थोड़ी देर के लिए चाय को किसी दूसरे बर्तन से ढंक दें।
Image: canvaकरीब दो मिनट चाय को ढंके रखने के बाद अब आप उसे कप में छान लें। कप में छानकर स्वादिष्ट चाय का स्वाद लें।
Image: FreepikPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 July 2025 at 17:24 IST