अपडेटेड 3 June 2025 at 07:39 IST
'ब्याह कब हुआ आपका?' तेजस्वी यादव के सवाल पर खान सर ने दिया उन्हीं के 'मॉडल' वाला जवाब, मुस्कुराते रह गए लालू के लाल
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे तेजस्वी यादव ने ऐसा सवाल किया जिसका जवाब पाकर वो खुद भी मुस्कुराते रह गए।
इस दौरान पहली बार खान सर का परिवार और उनकी पत्नी सार्वजनिक रूप से दिखे। लेकिन खान सर ने अपनी पत्नी का चेहरा दुनिया से अनजान रखा। उनकी पत्नी घूंघट में ही रहीं।
Image: XAdvertisement
Advertisement
उन्होंने कहा, 'जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, उसी दौरान निकाह किया। आप ही का मॉडल अपनाए हैं सर। चुपचाप शादी करके बाद में बताना!' ये सुनकर तेजस्वी हैरान रह गए और माहौल हंसी में बदल गया।
Image: xअब 6 जून को खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर के छात्रों के लिए भोज का आयोजन किया है। यहां वे अपने 'स्टूडेंट्स फैमिली' के साथ अपनी इस खुशी को साझा करेंगे।
Advertisement
बता दें कि खान सर की शादी की खबर से उनके छात्र बेहद खुश हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। उनकी सादगी भरी शादी हर किसी का दिल जीत रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 07:39 IST