अपडेटेड 12 June 2025 at 11:31 IST
फोन भीग जाए तो गलती से भी न करें ये 5 काम, नहीं तो डिवाइस हो जाएगा खराब
आज के समय में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है। अगर फोन पास ना हो तो कुछ अधुरा सा लगने लगता है। मगर क्या आप जानते हैं कि अगर किसी वजह से मोबाइल फोन भीग जाए तो हमें क्या नहीं करना चाहिए, जिससे डिवाइस खराब होने से बच जाए।
बारिश में चलते हुए, पानी में गिरने से या किसी और वजह से अगर गलती से फोन भीग जाता है, तो ऐसे में घबराहट में आकर हम कुछ गलतियां कर देते हैं। इससे स्मार्टफोन को बड़ा नुकसान होता है।
Image: Pixabayबारिश में चलते हुए, पानी में गिरने से या किसी और वजह से अगर गलती से फोन भीग जाता है, तो ऐसे में घबराहट में आकर हम कुछ गलतियां कर देते हैं। इससे स्मार्टफोन को बड़ा नुकसान होता है।
Image: RealmeAdvertisement
फोन के भीगने के बाद अगर समय रहते सही कदम उठाए जाएं, तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। जानते हैं फोन में पानी लगने के बाद गलती से भी क्या-क्या नहीं करना चाहिए।
Image: Reliance Digital Websiteसबसे आम गलती जो लोग करते हैं, वह है तुरंत यह देखने की कोशिश करना कि फोन अभी भी चालू है या नहीं। ऐसा करने से पानी के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है और डिवाइस को स्थायी नुकसान पहुंच सकता है।
Image: RepublicAdvertisement
Advertisement
चावल में डालने पर पूरा भरोसा न करें। भले ही यह घरेलू उपाय लोकप्रिय हो, लेकिन यह हमेशा प्रभावी नहीं होता। चावल से नमी पूरी तरह नहीं हटती और डिवाइस की गारंटी भी खत्म हो सकती है।
Image: MotorolaPublished By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 11:31 IST