अपडेटेड 17 June 2024 at 19:57 IST

सिक्किम में तीस्ता ने मचाई तबाही, सड़कों पर बहा पानी, दरकते पहाड़ों ने किया जीना मुहाल- तस्वीरें

कुदरत किस कदर कहर बन कर हंसते मुस्कुराते,हरे भरे नॉर्थ ईस्ट स्टेट पर पड़ा है इसकी तस्वीर किसी को भी रुला सकती है। तबाही का मंजर हर ओर दिखता है...

Follow :  
×

Share


1/6
भू स्खलन कहर बनकर घरों पर बरसे। मंगन जिले के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क और संचार नेटवर्क ठप हो गए हैं, जिससे देश के बाकी हिस्सों से इसका संपर्क टूट गया है। Image: pti
2/6
लाचुंग शहर में 1200 पर्यटक फंसे हुए हैं। अफसरों के मुताबिक सीमा सड़क संगठन मंगन जिले से वाहनों के आवागमन को जल्द सुगम बनाने के लिए सड़क नेटवर्क को बहाल करने का काम कर रहा है। Image: pti
Advertisement
3/6
प्राकृतिक आपदा ने बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया है और विभिन्न इलाकों में बिजली, खाद्य आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हुआ है। Image: pti
4/6
भारी बारिश से हुए भूस्खलन की वजह से सिक्किम में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। Image: pti
Advertisement
5/6
अधिकारियों के मुताबिक मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के बावजूद, टीम सुरक्षा, देखभाल और सतर्कता के साथ समूहों में पर्यटकों की निकासी का काम संभाल रही है। Image: pti
6/6
मंगन जिले में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम सोमवार दोपहर को शुरू हो गया था। पर्यटकों को जिले के टूंग क्षेत्र से सड़क मार्ग के जरिए निकाला जा रहा है। Image: pti

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 18:47 IST