अपडेटेड 2 December 2025 at 11:06 IST
कौन हैं पवार खानदान की नई नवेली बहू तनिष्का कुलकर्णी? शरद पवार के पोते योगेंद्र पवार से रचाई शादी, PHOTOS छाईं
Yugendra Pawar- Tanishka Kulkarni marriage: दिग्गज नेता शरद पवार के पोते योगेंद्र ने शादी रचा ली हैं। वो एक समारोह में तनिष्का कुलकर्णी संग शादी के बंधन में बंधे। जानिए कौन हैं तनिष्का, जो पवार खानदान की नई नवेली बहू बनीं?
महाराष्ट्र की राजनीति में दशकों से दबदबा रखने वाले पवार परिवार में नई बहू की एंट्री हुई है। शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार ने तनिष्का कुलकर्मी से शादी रचाई।
युगेंद्र महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे हैं। शादी में NCP (SP) नेता और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले भी शामिल हुई और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Advertisement
तस्वीरों में शरद पवार, सुप्रिया सुले समेत पूरा परिवार नजर आ रहा है। युगेंद्र 2024 चुनाव में बारामती सीट से अपने चाचा अजित पवार से हारे थे। इसी साल उन्होंने अगस्त में तनिष्का कुलकर्णी से सगाई की।
Image: Instagram
अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। साथ ही साथ सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर तनिष्का कुलकर्णी हैं कौन, जो शरद पवार के परिवार की नई नवेली बहू बनी?
Advertisement
तनिष्ठा मुंबई के उद्योगपति की बेटी हैं। उन्होंने लंदन से फाइनेंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। तनिष्का ने फाइनेंशियल मार्केट, बिजनेस मैनेजमेंट और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक नीतियों को समझने पर ध्यान दिया।
तनिष्का और युगेंद्र एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। युगेन्द्र ने बेहद खास अंदाज में तनिष्का को प्रपोज किया, जिसकी तस्वीरें सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 11:06 IST