अपडेटेड 25 May 2025 at 08:03 IST

मिंटो रोड पर कार, तो दिल्ली कैंट में डूबी बस, कई जगह गिरे पेड़... तस्वीरों में देखिए दिल्ली-NCR में देर रात बारिश ने कैसे बरपाया कहर

Delhi-NCR Rain: देर रात हुई जोरदार बारिश से राजधानी फिर पानी-पानी हो गई। दिल्ली के साथ पूरे NCR में हुई तेज बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गए। कहीं से पेड़ गिरने तो कहीं गाड़ियां पूरी तरह से पानी में डूबी नजर आईं। तस्वीरों में देखिए देर रात हुई बारिश के बाद दिल्ली-NCR का हाल...

Follow :  
×

Share


1/8

दिन में भीषण गर्मी के बाद दिल्ली-NCR के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने मिला। देर रात तेज हवाओं, चमक-गरज के साथ जोरदार बारिश हुई, जिसमें कई इलाके पानी-पानी हो गए। 

Image: X
2/8

बारिश शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 1.30 से 2 बजे के बीच शुरू हुई। इससे पारा तो गिर गया। हालांकि कुछ ही देर की बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। 

Image: ANI
Advertisement
3/8

कुछ देर तक हुई बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में घुटनों-घुटनों पानी भर गया। वहीं कई जगह पर तो आलम यह हुआ कि कार से लेकर बस तक डूब गईं। 

Image: ANI
4/8

दिल्ली के मिंटो रोड से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक कार पूरी तरह से पानी में डूबी नजर आ रही है। 

Image: ANI
Advertisement
5/8

ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली कैंट में भी देखने मिला, जहां जलभराव की वजह से एक बस और एक कार पानी में डूबे नजर आए। 


 

Image: ANI
6/8

दिल्ली NCR में देर रात आए तूफान और भारी बारिश के कारण अकबर रोड पर कई पेड़ गिर गए, जिन्हें हटाने का काम चल रहा है।

Image: ANI
Advertisement
7/8

दिल्ली के अलावा नोएडा में भी देर रात जबरदस्‍त बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी ही पानी नजर आया। 
 

Image: ANI
8/8

दिल्ली-NCR में हुई बारिश और तूफान का असर ट्रैफिफ और फ्लाइट्स सेवाओं पर भी पड़ा। कई गाड़ियां इस दौरान रेंगती नजर आईं। 

Image: ANI

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 08:03 IST