अपडेटेड 28 August 2025 at 11:49 IST

PT Usha बनीं सास, लेकिन बहूरानी पर टिकी निगाहें; कांजीवरम साड़ी और सोने से लदी दुल्हन ने लूट ली लाइमलाइट

PT Usha: पीटी उषा के बेटे विग्नेश उज्जवल शादी के बंधन में बंध गए है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, इस दौरान पीटी उषा की बहूरानी ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली।

Follow :  
×

Share


1/9

देश की जानी मानी एथलीट्स में से एक पीटी उषा अब सास बन चुकी हैं। 14 गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली पूर्व खिलाड़ी के बेटे हाल ही में शादी के बंधन में बंधे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Image: Instagram
2/9

पीटी उषा के बेटे विग्नेश उज्जवल कोच्चि में कृष्णा संग शादी के बंधन में बंधे। इस समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। 
 

Image: Instagram
Advertisement
3/9

लाडले विग्नेश की शादी की तस्वीरें खुद पीटी उषा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इसमें हर किसी की निगाहें पीटी उषा की बहुरानी पर टिक गईं। 
 

Image: x
4/9

पीटी उषा की बहू कृष्णा ने अपने स्पेशल डे पर गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी। इसके साथ ही उन्होंने हैवी वर्क वाला मैचिंग ब्लाउस स्टाइल किया। 
 

Image: x
Advertisement
5/9

इस साउथ इंडियन दुल्हन ने सोने के गहनों से अपने लुक को कंप्लीट किया। कृष्णा ने टेंपल जूलरी पहनी। इसके साथ हैवी रानी हार, कान में झुमके, मांग में टीका, हाथों में कंगन, अंगूठी और कमर बंध पहना।

Image: x
6/9

पीटी उषा की बहूरानी कृष्णा ने लुक को फाइनल टच देने के लिए बालों में गजरा और मांथे पर बिंदी लगाई। नई दुल्हन के इस लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 
 

Image: X
Advertisement
7/9

साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार दुल्हन के अलावा दूल्हे राजा और पीटी उषा के बेटे विग्नेश ने भी लाइमलाइट लूटी। सुनहरे कुर्ते, पारंपरिक धोती और गले में पटका पहने विग्नेश बेहद हैंडसम लगे। 

Image: X
8/9

बता दें कि MBBS की ड्रिगी और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से स्पोर्ट्स मेडिसिन में डिप्लोमा लेने वाले विग्नेश ने लव मैरिज नहीं की है। कृष्णा संग उनकी अरेंज मैरिज है। 

Image: Instagram
Advertisement
9/9

फिलहाल हर कोई पीटी उषा को सास बनने की बधाई और दूल्हा-दुल्हन को नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहा है। 
 

Image: Instagram

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 11:49 IST