अपडेटेड 23 April 2025 at 12:58 IST

PHOTOS: JD Vance ने फैमिली संग किया ताज का दीदार, डायना बैंच पर बैठ खिंचवाई तस्वीर

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार संग ताजमहल का दीदार किया। इसके साथ ही उन्होंने डायना बैंच पर बैठ फैमिली फोटो भी खिंचवाईं।

Follow :  
×

Share


1/5
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार संग चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हुए हैं। ऐसे में उन्होंने आज यानि 23 अप्रैल को दुनिया के सात अजूबों में शुमार संगेमरमरी इमारत ताजमहल का दीदार किया। Image: ANI
2/5
जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा और बच्चों विवेक, इवान और मीराबेल संग डायना बैंच पर बैठकर फोटो भी खिंचवाईं और काफी दूर तक वॉक किया। ताजमहल का खूबसूरत नजारा देख अमेरिकी उपराष्ट्रपति मोहित नजर आए। Image: ANI
Advertisement
3/5
सामने आई तस्वीरों में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविस वेंस अपनी बेटी मीराबेल को गोद में लेकर ताजमहल परिसर में घूमते दिखे। Image: ANI
4/5
जेडी वेंस और उनके परिवार ने कड़े सुरक्षा के घेरे में संगमरमरी इमारत ताजमहल का दीदार किया। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ताजमहल में काफी समय बिताया और उसे बारीकी से निहारा। Image: ANI
Advertisement
5/5
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के ताजमहल भ्रमण के दौरान आम पर्यटकों के लिए ताजमहल में प्रवेश दोपहर तक बंद रहा। Image: ANI

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 12:58 IST