अपडेटेड 12 August 2025 at 19:19 IST
हार्मोन इंजेक्शन दिया, गर्म चम्मच से दागा, गुजरात से महाराष्ट्र तक घुमाया...3 महीनें में 200 पुरुषों ने 12 साल की बच्ची से किया रेप
Maharashtra Rape: महाराष्ट्र के पालघर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर इंसानियत भी कूद कर खुदकुशी कर ले। यहां वेश्यावृत्ति के रैकेट से बचाई गइ 12 साल की बांग्लादेशी बच्ची ने बताया कि उसके साथ 3 महीने में एक फ्लैट पर 200 से ज्यादा मर्दों ने रेप किया। लड़की बांग्लादेश की रहने वाली है।
जानकारी के मुताबिक लड़की को 26 जुलाई को बचाया गया जब NGO एक्सोडस रोड इंडिया फाउंडेशन और हार्मनी फाउंडेशन ने मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस के एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मदद की।
Image: Pixabay
इस पूरे मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 12 वर्षीय लड़की ने बताया कि उसे पहले गुजरात के नाडियाड ले जाया गया और वहां तीन महीने तक 200 से ज्यादा पुरुषों ने उसका यौन शोषण किया।
Image: PixabayAdvertisement
यह रैकेट कई जगहों पर संचालित होता था। पीड़ितों को कथित तौर पर नवी मुंबई, पुणे, गुजरात, कर्नाटक और अन्य जगहों पर भेजा जाता था। गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद, अब्दुल बापारी भी शामिल हैं।
Image: Pixabayअधिकारियों ने बताया कि नाबालिग को इस धंधे में धकेलने के लिए उसे नशीला पदार्थ दिया गया और गर्म चम्मच से दागा गया।
Image: PixabayAdvertisement
फाउंडेशन के संस्थापक अब्राहम ने बताया कि बच्ची की त्रासदी अकेली नहीं है। “मैंने वाशी और बेलापुर क्षेत्रों में नाबालिग लड़कियों को भीख मांगते देखा, जिन्हें गांवों से बच्चे के रूप में चुराया जाता है।
Image: Pixabayशहरों में लाया जाता है और फिर उनका शोषण किया जाता है। एक या दो वृद्ध महिलाएं संभालती हैं जो उन्हें वेश्यावृत्ति में भी धकेलती हैं। उन्हें हार्मोनल इंजेक्शन भी दिए जाते हैं ताकि वे जल्दी जवान हो जाएं।
Image: ShutterstockPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 19:19 IST