अपडेटेड 29 December 2023 at 18:43 IST
Photos: Ayodhya Airport की लेटेस्ट तस्वीरें आई सामने, हवाई अड्डे की सजावट मोह लेगी आपका दिल
Ayodhya Airport: 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट' का उद्घाटन करेंगे। इस एयरपोर्ट की नई तस्वीरें सामने आई हैं।
1/5
एयरपोर्ट टर्मिनल के हिस्सों के भीतर भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाते हुए चित्र, कलाकृतियां और खूबसूरत पेंटिंग्स बनाई गई हैं।
Image: Republic Digital
2/5
एयरपोर्ट को उद्धघाटन से पहले फूलों से सजाया गया है। गेंदे के पीले फूलों से सजा एयरपोर्ट का द्वार बेहद भव्य लग रहा है। Image: Republic Digital
Advertisement
3/5
अयोध्या एयरपोर्ट कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन जैसी कई सुविधाएं हैं। Image: Republic Digital
4/5
इस एरयपोर्ट में 2,200 मीटर लंबा रनवे है, और यह दिन और रात के संचालन के साथ-साथ 550 मीटर से अधिक की कम विजिबिलिटी के दौरान भी काम करेगा।
Image: Republic Digital
Advertisement
5/5
वहीं, अयोध्या एयरपोर्ट का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये में बनाया गया है। खास बात ये है कि इस एयरपोर्ट में आपको श्रीराम मंदिर की वास्तुकला का दीदार करने को मिलेगा। Image: Republic Digital
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2023 at 18:41 IST