अपडेटेड 1 March 2025 at 13:22 IST
घुटनों तक बर्फ, चलना तो दूर खड़ा होना मुश्किल...ITBP ने जारी की रेस्क्यू की तस्वीरें, चमोली में अभी भी बर्फ में दबे 8 मजदूर
उत्तराखंड में चमोली के माणा में ग्लेशियर टूटने के बाद मची तबाही के बीच ITBP ने राहत-बचाव कार्य की तस्वीरें जारी की हैं। 8 लोग अभी भी तापता हैं। देखें तस्वीरें
ITBP ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं। भारी बर्फबारी के बीच माना रोड पर भूस्खलन से सिविल वर्कर्स कैंप प्रभावित है, ITBP और सेना की टीमें मौके पर पहुंची हुईं हैं और अब तक 47 श्रमिकों को निकाला गया है।
Image: X/ PTIरेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, सेना, ITBP, BRO, NDRF, SDRF समेत कई एजेंसियां राहत कार्य में जुटीं हैं, 8 मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं खराब मौसम बाधा बना हुआ है जिसके चलते रेस्क्यू स्लो है।
Image: R BharatAdvertisement
CM धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर माणा में ग्लेशियर टूटने के बाद राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को निर्देश दिए, कहा- अभियान तेज हो, सरकार श्रमिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है।
राहत कार्यों में जुटे 4 हेलीकॉप्टर, IAF का Mi-17 स्टैंडबाय पर खड़ा है, माणा के पास अस्थाई हेलीपैड तैयार हो रहा हैं, बर्फ हटाने का काम जारी है, बचाव अभियान को और तेज करने की उम्मीद, एजेंसियां मुस्तैद।
Image: x/ ITBPAdvertisement
PM मोदी ने सीएम धामी से चमोली हादसे को लेकर बात की, हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे, जोशीमठ में अस्थायी आपदा कंट्रोल रूम बनाने को कहा है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 13:22 IST