अपडेटेड 18 June 2025 at 23:46 IST
AC Filter कितने दिनों में करना चाहिए साफ? समय पर नहीं की सफाई तो बढ़ जाएगा बिजली का बिल
गर्मी की एंट्री हो चुकी है और तापमान भी हाई है। ऐसे में हर घर में AC की जरूरत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि एसी का फिल्टर कितने दिनों पर साफ करना चाहिए, ताकि आपका बिजली बिल ज्यादा ना आए?
AC के कंप्रेसर की तरह ही उसका फिल्टर भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपके एसी का फिल्टर अच्छे से साफ है तो कूलिंग भी अच्छी होगी।
Image: Freepikगंदा फिल्टर एयरफ्लो को बिगाड़ता है। इसके साथ ही यह कूलिंग में बहुत बिजली लेता है। इसकी वजह से आपका बिजली बिल भी अधिक उठता है। फिल्टर साफ नहीं होगा तो कूलिंग भी अच्छे से नहीं होगी।
Image: FreepikAdvertisement
फिल्टर साफ नहीं होता है तो कंप्रेसर पर बहुत दबाव पड़ता है। लंबे समय तक एसी का फिल्टर साफ ना करने से एसी सही ढंग से काम नहीं करता है।
Image: Freepikअगर आप हर दिन 4 से 6 घंटे AC का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर 7 से 8 हफ्ते में आपको इसका अपने AC का फिल्टर क्लीन करना चाहिए।
Image: FreepikAdvertisement
अगर आप एक दिन में एसी को 10 से 12 घंटे या उससे भी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर तो हर 4 से 6 हफ्ते बाद इसका फिल्टर जरूर साफ करें।
Image: FreepikAC के फिल्टर को निकालकर पानी से अच्छे से साफ करें। इसके बाद कुछ देर फिल्टर को धूप में रख दें और पूरी तरह सूखने के बाद ही इसे वापस लगाएं।
Image: FreepikPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 23:46 IST