अपडेटेड 29 January 2026 at 20:05 IST
Beating Retreat के साथ 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ औपचारिक समापन, वंदे मातरम् की धुनों से गूंजा विजय चौक, Photos
29 जनवरी 2026 को दिल्ली के विजय चौक पर 77वें गणतंत्र दिवस का औपचारिक समापन बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि रहीं, जबकि पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री मौजूद थे। थल सेना, नौसेना, वायु सेना, दिल्ली पुलिस और CAPF के बैंड्स ने 'वंदे मातरम्', 'विजय भारत', 'कदम कदम' जैसी भारतीय धुनें बजाईं। रोशनी से सजे रायसीना हिल ने देशभक्ति का जज्बा जगाया। यह परंपरा सैन्य अनुशासन और एकता का प्रतीक है।
दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य समापन हो गया है। यह हर साल 29 जनवरी की शाम को विजय चौक में आयोजित की जाती है।
Image: ANI77वें गणतंत्र दिवस की इस सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। PM मोदी, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई गणमान्य शामिल हुए।
Image: ANIAdvertisement
बीटिंग रिट्रीट एक पुरानी सैन्य परंपरा है, जो मूल रूप से युद्ध के समय शाम होते ही बिगुल बजाकर सैनिकों को युद्ध रोकने और शिविर में लौटने का संकेत देती थी।
Image: ANIबीटिंग रिट्रीट अब भारतीय सशस्त्र बलों की अनुशासन, एकता, बहादुरी और संगीतमय विरासत का प्रतीक बन चुकी है। यह सेरेमनी गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद होती है और राष्ट्रीय उत्सवों का औपचारिक अंत करती है।
Image: ANIAdvertisement
Advertisement
बीटिंग रिट्रीट भारतीय सेना की अनुशासित मार्चिंग, रंग-बिरंगे वर्दी, रोशनी और संगीत का शानदार मेल है, जो देशभक्ति की भावना, देश की सैन्य शक्ति, एकजुटता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत प्रतीक है।
Image: ANIPublished By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 20:05 IST