अपडेटेड 27 August 2025 at 22:03 IST

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की हरे सूट में देखते बन रही सादगी, पति के साथ बाहों में बांह डाले शेयर की Photo

भारत के सुप्रसिद्ध कवि और वक्ता कुमार विश्वास की दो प्यारी सी बेटियां हैं, जिनके बारे में शायद हर किसी को पता नहीं। हालांकि, कुमार की दोनों ही बेटियां बड़ी हैं और एक की तो शादी भी हो चुकी है। बड़ी बेटी का नाम अग्रता और छोटी बेटी का नाम कुहू है।

Follow :  
×

Share


1/6

देश में गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है। जगह-जगह पर लोग बप्पा की स्थापना कर रहे है। अग्रता ने गणपति के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की है।

Image: instagram
2/6

कुमार की बड़ी बेटी अग्रता और उनके दामाद के घर भी बप्पा विराजमान हो चुके हैं। अग्रता की बीते साल ही शादी हुई और हाल ही में उन्होंने पहला तीज मनाया।

Image: agratasharma-instagram
Advertisement
3/6

तस्वीर में अग्रता अपने बिजनेसमैन हसबैंड के साथ बैठी हैं, वहीं बप्पा उनके साथ हैं। अग्रता हरे रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Image: @agratasharmma-Instagram
4/6

इससे पहले शादी के बाद तीज की अग्रता ने कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। तीज के खास मौके पर अग्रता अपने पति और परिवार के साथ खुशियों से चहकती नजर आईं।

Image: @agratasharmma
Advertisement
5/6

तीज के मौके पर अग्रता को तोहफे में खूबसूरत हार भी मिला है। कुमार की बेटियों के साथ बॉन्डिंग एक दोस्त की तरह है। कुमार अपनी बेटियों से बहुत प्यार करते हैं, यह तस्वीरों में साफ-साफ देखने को मिलता है।

Image: @agratasharmma-Instagram
6/6

तीज के इस खास मौके पर अग्रता लाल साड़ी में हाथों में चूड़ियां और मांग में सिंदूर लगाए, किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।

Image: @agratasharmma

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 22:03 IST