अपडेटेड 18 July 2025 at 08:57 IST
बिहार-यूपी तो यूं ही बदनाम, गाली देने में सबसे आगे हैं दिल्ली वाले, जानें अपने राज्य का हाल
Most Abusive States Of India: भाषा किसी भी समाज की आईना होती है और कोई भी इंसान आपसे कैसे बातचीत करता है, कैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है, उससे उसके संस्कार, संस्कृति और उसकी परवरिश की झलक मिलती है।
भाषा किसी भी समाज की आईना होती है और कोई भी इंसान आपसे कैसे बातचीत करता है, कैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है, उससे उसके संस्कार, संस्कृति और उसकी परवरिश की झलक मिलती है।
दिल्ली (80%)
प्रोफेसर डॉ. सुनील जगलान के नेतृत्व में "गाली बंद घर अभियान" (गाली बंद घर अभियान) के तहत किए गए 11 साल लंबे सर्वेक्षण से पता चला है कि गालियां देने में देश की राजधानी दिल्ली नंबर-1 है।
Image: AI Generated imageAdvertisement
पंजाब (78%)
दूसरे नंबर पर पंजाब है जहां 78% लोग गालियां या बातचीत के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
Image: AI Generated imageउत्तर प्रदेश (74%)
इस लिस्ट में जनसंख्या के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है, जहां 74 प्रतिशत लोग गालियां देते हैं।
Image: AI Generated imageAdvertisement
हरियाणा ( 71%)
हरियाणा में 71% लोग आपत्तिजनक भाषा और गालियों का इस्तेमाल करते हैं।
Image: AI Generated imageबिहार (68%)
आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि बिहार के लोग ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सर्वे के अनुसार बिहार इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं जहां 68 प्रतिशत लोग गालियां देते हैं।
Image: AI Generated imagePublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 08:28 IST