अपडेटेड 17 November 2025 at 14:30 IST
खुले बाल, लाल ड्रेस... कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने पति के साथ हांगकांग में दिए पोज, 5वीं Photo में दिखीं ग्लैमरस
Agrata Sharmma: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा अक्सर ही लाइमलाइट में रहती है। अब उनकी पति संग कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो वेकेशन पर हांगकांग घूमती नजर आ रही हैं।
1/7
अग्रता शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर पति पवित्र खंडेलवाल संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर से अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की है। Image: Instagram
2/7
अग्रता की हांगकांग वेकेशन की फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई, जहां वो पति पवित्र खंडेलवाल के साथ बेहद ही स्टाइलिश लुक में नजर आई। Image: Instagram
Advertisement
3/7
अग्रता ने एक नहीं बल्कि अलग-अलग पांच स्टाइलिश ड्रेस में अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पति संग उनकी रोमांटिक तस्वीरें अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। Image: Instagram
4/7
Instagram Image: Instagram
Advertisement
5/7
अग्रता की एक फोटोज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है जिसमें वो को-ऑर्ड सेट लुक में शानदार लग रहा है। खुले बालों के साथ लाल रंग के को-ऑर्ड सेट में अपने पति के साथ बेहद खूबसूरत लग रही है। Image: Instagram
6/7
अग्रता और पवित्र की तस्वीरों से उनके बीच की अटूट बॉन्डिंग साफ नजर आती है। फोटोज में दोनों हांगकांग के अलग-अलग लोकेशन में नजर आ रहे हैं। Image: Instagrm/agratasharmma
Advertisement
7/7
कुमार विश्वास के दामाद और अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। अग्रता ने पवित्र खंडेलवाल के साथ उदयपुर के लीला पैलेस में लैविश वेडिंग की थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 14:30 IST