अपडेटेड 23 March 2025 at 14:19 IST
'…जिसे मां-बाप नहीं संभाल सकते'- धनश्री से तलाक के बाद चहल का पुराना पोस्ट हुआ वायरल, शादी पर ये क्या लिख दिया था?
Yuzvendra Chahal Post: युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा से तलाक हो गया है। अब तलाक के बाद क्रिकेटर का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया है। एक्स कपल ने कंपैटिबिलिटी का मसला बताते हुए कोर्ट में तलाक अर्जी दायर की थी जो स्वीकार हो गई है।
Image: Instagramतलाक के बाद अब चहल का एक पुराना एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वो शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। ये पोस्ट 2013 में उनकी शादी और तलाक से पहले किया गया था।
Image: ANIAdvertisement
चहल ने अपने पोस्ट में लिखा था- "शादी केवल बड़े हो चुके लड़के को गोद लेने का एक फैंसी शब्द है जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते।"
Image: Xकोविड में चहल ने धनश्री से डांस क्लासेस ली थी जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा। फिर 2020 में दोनों ने सगाई कर ली और उसी साल दिसंबर में एक्स कपल ने सात फेरे ले लिए।
Image: XAdvertisement
हालांकि, अब चहल और धनश्री अलग हो चुके हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने जो फैसला सुनाया, उसके अनुसार चहल को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 14:19 IST