अपडेटेड 23 August 2025 at 13:02 IST

चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा या हार्दिक की पूर्व पत्नी नताशा? कमाई में कौन आगे

भारतीय क्रिकेट के दो सितारे हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल अपनी निजी जिंदगी के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच एक दिलचस्प कनेक्शन भी है। हार्दिक-चहल ने साल 2020 में शादी की थी। हालांकि, दोनों इस रिश्ते को संभाल नहीं सके और उनका तलाक हो गया। आइए जानते हैं कि धनश्री वर्मा और नताशा में कमाई के मामले में कौन आगे है।

Follow :  
×

Share


1/6

भारतीय क्रिकेट के दो सितारे हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल अपनी निजी जिंदगी के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच एक दिलचस्प कनेक्शन भी है। 
 

Image: X
2/6

हार्दिक और चहल ने साल 2020 में शादी की थी। चार साल बाद यानी 2024 में दोनों की निजी जिंदगी में भूचाल आया और तलाक हो गया। हार्दिक ने सर्बिया की डांसर नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। 
 

Image: Instagram
Advertisement
3/6

वहीं, स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ सात फेरे लिए थे। फिलहाल दोनों क्रिकेटर अकेले हैं। हार्दिक का 2024 में नताशा से तलाक हुआ, जबकि चहल-धनश्री इसी साल अलग हुए।

Image: instagram
4/6

आइए जानते हैं कि कमाई के मामले में नताशा और धनश्री में से कौन आगे है। 2024 तक, नताशा की कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ है। यह संपत्ति मुख्य रूप से उनके अभिनय, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण है।

Image: X
Advertisement
5/6

कई रिपोर्टों के अनुसार, धनश्री वर्मा की अनुमानित कुल संपत्ति 2025 तक 24 करोड़ रुपये है। वो इंस्टाग्राम पर अपने ब्रांड सौदों से अच्छा वेतन कमाती हैं।
 

Image: Instagram
6/6

इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा को 6.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, वहीं हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा को इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

Image: instagram

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 13:02 IST