अपडेटेड 4 June 2025 at 10:01 IST

'18 साल तक तड़पाया मेरे दोस्त...', RCB बनी चैंपियन तो भावुक हुए विराट कोहली, इमोशनल पोस्ट में लिखी दिल की बात

18 सालों से ट्रॉफी के लिए तरस रहे विराट कोहली ने एक पोस्ट कर इमोशनल नोट लिया है। उन्होंने इसमें अपनी टीम से लेकर फैंस तक की सराहना की है।

Follow :  
×

Share


1/6

RCB ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2025 में जीत हासिल की। पंजाब और बेंगलुरू के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने ट्रॉफी जीती। जीत का परचम लहराने के बाद कोहली ने खुशी जाहिर की है।

Image: Instagram
2/6

विराट कोहली ने आरसीबी के खिताब जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इमोशनल नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने समर्थन बनाए रखने के लिए फैंस का आभार जताते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया।

Image: Instagram
Advertisement
3/6

किंग कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, 'इस टीम ने सपने को मुमकिन बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है।'

Image: Instagram
4/6

उन्होंने लिखा, 'ये RCB फैंस के लिए है जिन्होंने बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। ये उन सभी सालों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। ये इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के किए गए हर प्रयास के लिए है।'

Image: Instagram
Advertisement
5/6

कोहली आगे कहते हैं, 'जहां तक IPL ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है मेरे दोस्त। लेकिन ये इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा। @royalchallengers.bengaluru'
 

Image: BCCI
6/6

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।

Image: AP

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 June 2025 at 09:57 IST