अपडेटेड 28 December 2025 at 21:29 IST

Year Ender: 2025 खत्म होने से पहले जरूर देखें ये टॉप 10 वेब सीरीज, IMDb पर मिली शानदार रेटिंग

Year Ender 2025: ये साल खत्म होने वाला है और लोग साल 2026 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल ओटीटी पर ढेर सारी बढ़िया वेब सीरीज की भरमार देखने को मिली। IMDb ने टॉप 10 पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट भी दी है।

Follow :  
×

Share


1/5

IMDb द्वारा दी गई 2025 की टॉप 10 पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट में सबसे ऊपर आर्यन खान का डेब्यू शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (Netflix) है। दूसरे नंबर पर थ्रिलर सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ (Netflix) ने जगह बनाई है।

Image: X
2/5

तीसरे नंबर पर जयदीप अहलावत की सीरीज ‘पाताल लोक’ का सीजन 2 (Prime Video) है। चौथे नंबर पर है फुलेरा गांव की कहानी बताने वाली वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन 4 (Prime Video)।

Image: X
Advertisement
3/5

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ (Netflix) को पॉपुलैरिटी के मामले पर नंबर 5 पर जगह मिली है। छठे नंबर पर साइकोलॉजिकल-सुपरनैचुरल वेब सीरीज ‘खौफ’ (Prime Video) है। 

Image: X
4/5

केके मेनन ने भी इस साल ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ (Jio Hotstar) से वापसी की और सातवें नंबर पर जगह पक्की कर ली। आठवें नंबर पर ‘खाकी- द बंगाल चैप्टर’ (Netflix) है। 

Image: X
Advertisement
5/5

मनोज बाजपेयी का ‘फैमिली मैन सीजन 3’ (Prime Video) को नंबर 9 पर जगह मिली है। बात करें लिस्ट के नंबर 10 की तो यहां ‘क्रिमिनल जस्टिस ए फैमिली मैटर’ (सीजन 4) (Jio Hotstar) ने जगह बनाई है।

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 21:29 IST