अपडेटेड 11 December 2025 at 13:04 IST
Year Ender 2025: बड़े सुपरस्टार, करोड़ों बजट, तगड़ी हाइप…फिर भी फ्लॉप रहीं बॉलीवुड की ये फिल्में, लिस्ट में एक नाम ऐसा जो कर देगा शॉक
Biggest Flops of 2025: ये साल बॉलीवुड के लिए सरप्राइज पैकेज निकला। जिन फिल्मों से उम्मीद थी, वो तो चली नहीं और जिसे लोग छोटे बजट की फिल्म मान रहे थे, वो धुआंधार कमाई करने लगी। तो साल खत्म होने से पहले 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों पर नजर डाल लेते हैं।
2025 की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली फिल्म थी ‘वॉर 2’। 400 करोड़ बजट, हिंदी से ऋतिक रोशन, साउथ से जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार्स, हिट फिल्म का सीक्वल, फिर भी 236 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप हो गई।
Image: instagramसलमान खान की ‘सिकंदर’ को भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका लगा है। ईद रिलीज होने के बावजूद ये फैंस का दिल जीतने में नाकामयाब रही। 200 करोड़ से ऊपर वाले बजट की फिल्म 180 करोड़ ही कमा पाई।
Image: instagramAdvertisement
टाइगर श्रॉफ इस साल अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘बागी’ के साथ लौटे। ‘बागी 4’ को लेकर हाइप तो तगड़ा था, बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फिसल गई और दुनियाभर में केवल 66 करोड़ रुपये ही कमाए।
Image: instagramविवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को रिव्यू तो जबरदस्त मिले लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई। विवादों में घिरने के बाद भी ये 19.59 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई, इसका बजट कथित तौर पर 50 करोड़ था।
Image: instagramAdvertisement
अजय देवगन की हिट कॉमेडी फिल्म के सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने लोगों को काफी निराश किया। रिव्यू मिक्स्ड थे और ये बड़ी फ्लॉप रही। 100 करोड़ रुपये इसे बनाने में लगे लेकिन ये केवल 43-47 करोड़ ही कमा सकी।
Image: instagramकंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ भी इस साल के सबसे बड़ी शॉकर में से एक रही। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इंदिरा गांधी की बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग केवल 20.48 करोड़ रुपये ही कमा पाई।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 13:04 IST