अपडेटेड 29 July 2025 at 20:00 IST
कौन हैं तृप्ति साहू? रंगभेद झेलने के बाद बनी Panchayat की स्टार
Panchayat ActressTripti Sahu: 'पंचायत' वेब सीरीज से फेम पाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने अपनी लाइफ में रंगभेद का सामना किया है। आइए जानते हैं कि असल लाइफ में कौन हैं ‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ उर्फ तृप्ति साहू?
1/5
तृप्ति साहू ने एक्टिंग में आने से पहले करीब 11 सालों तक रिजेक्शन झेले, लेकिन वह बिना रुके ऑडिशन देते रहीं।
Image: Instagram2/5
एक्ट्रेस ने अपने सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना किया। उनके रंग को लेकर कई लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए।
Image: InstagramAdvertisement
3/5
प्राइम वीडियोज की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 3 में उन्हें छोटा सा रोल करने को मिला लेकिन सीजन 4 में उनके किरदार ने दर्शकों का ध्याना खींचा।
4/5
ऑनस्क्रीन सीधी-साधी बहू का किरदार निभाने वाली तृप्ति रियल लाइफ में काफी मॉडर्न और ग्लैमरस हैं।
Image: Instagram
Advertisement
5/5
तृप्ति साहू ने ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’, ‘गुलमोहर’ और ‘शर्मा जी की बेटी’ जैसी कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 20:00 IST