अपडेटेड 11 November 2025 at 20:21 IST
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा? Miss Universe 2025 में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट, इन ग्लैमरस तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें
Manika Vishwakarma: इस साल मिस यूनिवर्स 2025 का कंपटीशन थाईलैंड में हो रहा है जिसमें भारत को मनिका विश्वकर्मा रीप्रेजेंट कर रही हैं। 22 साल की मनिका राजस्थान की रहने वाली हैं।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनने वाली मनिका विश्वकर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो थाईलैंड में मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भारत की तरफ से रेस में दौड़ रही हैं।
Image: @manikavishwakarma_/instagramमिस यूनिवर्स का फिनाले 21 नवंबर को है। इससे पहले चलिए जान लेते हैं कि मनिका विश्वकर्मा हैं कौन। उनका जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ था लेकिन इस समय वो दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं।
Image: @manikavishwakarma_/instagramAdvertisement
मनिका विश्वकर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी के माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेन में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रही हैं। वो फाइनल ईयर में हैं। वो पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती हैं।
Image: @manikavishwakarma_/instagramमनिका ने ललित कला अकादमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से पेंटिंग का कोर्स किया है। इसके अलावा, वो एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं।
Image: @manikavishwakarma_/instagramAdvertisement
मनिका विश्वकर्मा एक मल्टी-टैलेंटिड लड़की हैं जो NCC कैडेट भी रह चुकी हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय के BIMSTEC इवेंट में भारत को रीप्रेजेंट भी किया था।
Image: @manikavishwakarma_/instagramमनिका विश्वकर्मा के लिए सबसे बड़ी इंस्पिरेशन उनकी मां और सुष्मिता सेन हैं। उनका कहना है कि सुष्मिता एक ऐसी महिला हैं, जो ना केवल कहती हैं, बल्कि उसे करके भी दिखाती हैं।
Image: @manikavishwakarma_/instagramAdvertisement
मनिका "न्यूरोनोवा" की फाउंडर भी हैं, जो न्यूरोडाइवर्जेंस और ADHD को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। 2024 में, मनिका को मिस यूनिवर्स राजस्थान का ताज पहनाया गया था।
Image: @manikavishwakarma_/instagramPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 11 November 2025 at 20:21 IST