अपडेटेड 13 June 2025 at 08:16 IST

शादी के बाद पति संग कहां घूम रहीं हिना खान? ऊंट की सवारी करते तस्वीर वायरल

टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी के बंधन में बंधीं। अब शादी के बाद उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है।

Follow :  
×

Share


1/6

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग रजिस्टर्ड मैरिज की। फिलहाल कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय करता नजर आ रहा है। 
 

Image: Instagram
2/6

हिना खान के पति रॉकी जायसवाल ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसे देख फैंस का मानना है कि कपल हनीमून पर है। हालांकि इस बारे में कपल ने कोई जानकारी नहीं दी है। 
 

Image: Instagram
Advertisement
3/6
तस्वीर में हिना और रॉकी ऊंट की सवारी करते दिख रहे हैं। ये प्यारी सी तस्वीर सनसेट के वक्त खींची गई है जो काफी आकर्षक लग रही है। Image: Instagram
4/6

इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए रॉकी ने लिखा, 'उम्मीद है यूनिवर्स की एनर्जी हमारी जिंदगी में प्यार और अपनापन बढ़ाएगी।' 
 

Image: Instagram
Advertisement
5/6

इसी पोस्ट को हिना ने भी रीशेयर किया। उन्होंने एक दूसरी फोटो शेयर की जिसमें वो डेंटल क्लिनिक में दिख रही हैं। पोस्ट के साथ हिना ने लिखा, 'दुल्हन के दांत में दर्द है।' उन्होंने क्लिनिक की भी तारीफ की।

Image: Instagram
6/6

बता दें कि हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है जिसका वो ट्रीटमेंट ले रही हैं। इस बीमारी से वो बड़ी ही बहादुरी और पॉजिटिविटी के साथ डील कर रही हैं। 
 

Image: @HinaKhan

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 08:16 IST