अपडेटेड 17 May 2025 at 13:30 IST
'उसने मुझे पीछे से...' जब सुप्रीम कोर्ट में जज के सामने ही एक्ट्रेस संग हुई गंदी हरकत, चौंकाने वाला खुलासा
Nimrit Kaur Ahluwalia: एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वो 19 साल की थीं तब सुप्रीम कोर्ट में उनके साथ घटिया हरकत हुई थी।
निमृत कौर अहलूवालिया को 'छोटी सरदारनी' सीरियल से काफी पहचान मिली। एक्ट्रेस रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा निमृत लॉ स्टूडेंट रही हैं।
एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक यौन शोषण की घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में जज के सामने उनके साथ गंदी हरकत हुई थीं। तब वो 19 साल की थीं।
Advertisement
हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में निमृत ने बताया कि यह उनके साथ तब हुआ, जब मैं कॉलेज के थर्ड ईयर में थी। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं बस सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई सुनने के लिए गई थी।
उन्होंने बताया कि हम कोर्ट रूम के अंदर है। वहां पर जज साहब भी बैठे हैं और हियरिंग चल रही है। तब कोर्ट रूम में काफी भीड़भाड़ थी। निमृत ने यह भी बताया कि वो वहां अकेली नहीं थी, जिनके साथ छेड़छाड़ हुई।
Image: InstagramAdvertisement
निमृत ने कहा, "मैंने अपनी बट पर किसी का हाथ महसूस किया। पहले लगा कि मैं ज्यादा सोच रही हूं क्योंकि वहां सब एक-दूसरे के करीब थे। मैंने पीछे मुड़ी और देखा। इसके बाद मैंने अपनी जगह बदल ली।"
एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद भी उन्होंने अपने हाथ पर किसी का टच महसूस किया और वह वही आदमी था। वो उनके साथ पीछे से आया था और फिर उसने मेरी बट को छुआ।
Advertisement
निमृत ने बताया कि वो इस घटना से काफी सहम गई थीं। इस दौरान उनकी आंखों में भी आंसू आ गए। तब एक सीनियर वकील ने उन्हें देखा और उस आदमी को डांटा और उसे थप्पड़ भी मारा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 13:30 IST