अपडेटेड 30 July 2025 at 12:39 IST

जब ईशा कोप्पिकर को नागार्जुन ने मारे 14 थप्पड़, सूज गया था एक्ट्रेस का चेहरा, फिर बाद में बोले- सॉरी, मैं…

Isha Koppikar: ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने हाल ही में सालों पुराना एक किस्सा बताया जब सुपरस्टार नागार्जुन ने उन्हें 14 थप्पड़ मारे थे।

Follow :  
×

Share


1/6

ये किस्सा तब का है जब ईशा कोप्पिकर और नागार्जुन अक्किनेनी 1998 की फिल्म ‘चंद्रलेखा’ में साथ काम कर रहे थे। एक सीन के लिए ही नागार्जुन ने एक नहीं, बल्कि 14 थप्पड़ ईशा के चेहरे पर मारे थे।

Image: X
2/6

ईशा ने हिंदी रष को दिए इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने खुलासा किया कि ‘चंद्रलेखा’ में एक सीन की शूटिंग के लिए नागार्जुन को उन्हें थप्पड़ मारना था। 

Image: Instagram
Advertisement
3/6

ईशा ने कहा-मैं कमिटेड एक्ट्रेस थीं, रियल एक्टिंग चाहती थी। वो जो थप्पड़ मार रहे थे, मुझे फील नहीं हो रहा था। उसने बेचारे ने दिया थप्पड़ लेकिन प्यार वाला। डायरेक्टर ने कहा कि ईशा तुम्हें चांटा लगा है।

Image: Instagram
4/6

उन्होंने आगे कहा कि वो रियल लाइफ में गुस्सा होती हैं लेकिन कैमरे के सामने नहीं कर सकती। ईशा ने कहा- ‘वो गुस्से के चक्कर में मैंने 14 थप्पड़ खा लिए’।

Image: X
Advertisement
5/6

ईशा ने आगे कहा कि उनके चेहरे पर निशान आ गए थे। तब नागार्जुन को बहुत बुरा लगा और वो लगातार उनसे माफी मांग रहे थे। ईशा ने कहा- ‘नहीं, नहीं। आप क्यों माफी मांग रहे हैं। मैंने ही मारने के लिए कहा था’।

Image: X
6/6

तेलुगु फिल्म ‘चंद्रलेखा’ एक मलयालम फिल्म का रीमेक थी, जिसमें ईशा ने नागार्जुन और राम्या कृष्णा के साथ अभिनय किया था। यह कॉमेडी-ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 12:39 IST