अपडेटेड 22 August 2025 at 08:07 IST
'जब मैंने घर छोड़ा और...', बच्ची क्यों गोद लेना चाहती हैं जैस्मिन भसीन? आस्क मी एनीथिंग सेशन में बताई दिल की बात
जैस्मिन भसीन ने हाल ही में अपनी दिली इच्छा एक बार फिर जाहिर की कि वो एक बच्ची गोद लेना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो डेली सोप समेत कई रियलिटी शोज कर चुकी हैं। जैस्मिन अपने क्यूट अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बेबी गर्ल गोद लेने के अपने प्लान के बारे में बात की। उनकी इस ऐसी इच्छा से उनके चाहनेवाले खासा प्रभावित हुए हैं।
Advertisement
दरअसल, जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया जिसमें उन्होंने फैंस के तमाम सवालों के जवाब दिए। ये सवाल-जवाब उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ से जुड़े हुए थे।
इस दौरान एक यूजर ने जैस्मिन से पूछा कि उन्होंने बच्ची को गोद लेने के बारे में कब सोचा। ये सचमुच एक खूबसूरत विचार है। एक्ट्रेस ने इसका बड़ी ही ईमानदारी से जवाब दिया।
Advertisement
जैस्मिन ने बताया, ‘जब मैंने घर छोड़ा और महसूस किया कि लाइफ कितनी मुश्किल है, तो मैंने भगवान से वादा किया कि जब मैं एक ऐसी लाइफ बना लूंगी, जहां मैं किसी और को एक आरामदायक जिंदगी दे सकूं…’
Image: Jasmin Bhasin/Instagram'तो मैं एक बच्ची गोद ले लूंगी और उसकी परवरिश करूंगी।' पहले भी जैस्मिन बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ में को-कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित से शादी-मदरहुड पर बात की थी।
Image: Jasmin Bhasin/InstagramAdvertisement
जैस्मिन ने कहा था कि शादी करना ही उनका अल्टीमेट गोल नहीं है। अगर उन्हें सही इंसान नहीं मिलता तो कोई बात नहीं। वो बेबी गर्ल गोद लेना चाहेंगी जिसे वो अच्छी जिंदगी दे सकें।
बता दें कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। 'बिग-बॉस 14' के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 08:07 IST